इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
The Veil On The Voice Of Women In Islam : देश में हिजाब को लेकर इनदिनों विवाद अपने चरम पर है। कर्नाटक के स्कूल में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर आने से रोकने पर अब यह मुद्दा राष्ट्रीय बन गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट में सोमवार को इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। यह सुनवाई मंगलवार को भी होगी।
इस बीच केरल के गवर्नर और मुस्लिम स्कॉलर आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिजाब के खिलाफ उन्होंने अपनी आवाज उठाई है। The Veil On The Voice Of Women In Islam आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस्लाम में हिजाब की कोई जगह नहीं है।
शरीयत में औरतों की आवाज पर भी है पाबंदी
आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शरीयत तो कई चीजों की इजाजत नहीं देता। शरीयत को मानना है तो पूरी तरह माना जाए। कर्नाटक के स्कूल में जय श्री राम के नारे के जवाब में मुस्कान नाम की लड़की के ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने को भी आरिफ मोहम्मद खान ने गलत बताया।
उन्होंने कहा कि शरीयत में तो यह भी कहा गया है कि लड़की को सार्वजनिक तौर पर अपनी आवाज निकालने का हक नहीं है। उसे तो सार्वजनिक जगह पर जाने की भी अनुमति नहीं है। शरीयत तो यह है कि एक मुसलमान को उस देश में भी नहीं रहना चाहिए जहां शरिया नहीं लागू है। इसलिए ये बेवजह के मुद्दे हैं।
हिजाब मुद्दा नहीं बल्कि यह साजिश है (The Veil On The Voice Of Women In Islam)
आरिफ मोहम्मद खान ने ओवैसी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाबी महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि जिसको देश के लोग चुनेंगे वही प्रधानमंत्री बनेगा। ये सब लोगों को बरगलाने वाली बातें हैं।
इस्लाम से सिखों से नहीं हो सकती तुलना (The Veil On The Voice Of Women In Islam)
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 25 में धर्म की स्वतंत्रता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कौन सी चीजें किसी धर्म के लिए जरूरी है उन्हें उस धर्म की प्रैक्टिस माना जाएगा। इस्लाम ने अपनी किताब में बताया है कि हिजाब इस्लाम में जरूरी नहीं है। इसलिए सिखों के केश, कड़े, कृपाण की तुलना हिजाब से नहीं हो सकती है। बच्चियां स्कूल जा रही हैं तो अच्छी शिक्षा पाएं और अपनी उन्नति करें। कई लोग तीन तलाक कानून खत्म होने से नाराज हैं और इसीलिए ऐसी साजिशें की जा रही हैं।The Veil On The Voice Of Women In Islam
Connect With Us: Twitter Facebook