इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुवाहाटी में एकतरफा अंदाज में जीत के बाद भारत और श्रीलंका की वनडे सीरीज का कारवां कोलकाता पहुंच चुका है, जहां ईडन गार्डन्स में गुरुवार 12 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। आपको बता दें, ये मैदान कई मायनों में ऐतिहासिक है। खास तौर पर बात भारत-श्रीलंका, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो फिर धमाल मचने तय है।
रोहित ने इस मैदान पर किया है कीर्तिमान स्थापित
जानकारी दें, भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स में पिछला मैच 8 साल पहले नवंबर 2014 में हुआ था और उस मैच में रोहित शर्मा ने वो कमाल किया, जो आज तक वन डे इतिहास में नहीं हुआ। मालूम हो, 13 नवंबर 2014 को हुए उस मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने अकेले ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का दम निकालते हुए सिर्फ 173 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ 264 रन बना दिए थे। जो आज भी सबसे बड़े ODI स्कोर का कीर्तिमान है।
ज्ञात हो, रोहित का ये दूसरा दोहरा शतक था और इसके दम पर भारत ने 404 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 251 रन पर ढेर हो गई थी, जो रोहित के स्कोर से भी 13 रन कम था।
विराट के लिए भी खास है ईडन गार्डन्स का मैदान
आपको बता दें, सिर्फ रोहित ही नहीं, विराट कोहली के लिए ये भी मैदान खास है। इसी मैदान में श्रीलंका के ही खिलाफ कोहली ने 24 दिसंबर 2009 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया था। कोहली ने 107 रन बनाए थे और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ज्ञात हो, ईडन गार्डन्स में करीब साढ़े 5 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई ODI मैच खेला जाएगा। यहां पिछला वनडे सितंबर 2017 में हुआ था, जिसमें कोहली के 92 रनों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हराया था।