इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
kim kardashian: हॉलीवुड टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन और मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट के सबसे छोटे बेटे सोमवार को तीन साल के हो गए। बता दें कि इस मौके पर किम ने बड़ी धूमधाम से अपने बेटे के इस खास दिन का जश्न मनाया। किम ने अपने बेटे की पार्टी हल्क-थीम वाले बैश के साथ सेलिब्रेट की। 41 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

किम ने फोटोज शेयर करते हुए यह कैप्शन दिया

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में एक प्यारा नोट भी लिखा। किम ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे बच्चे साल्म को तीसरा जन्मदिन मुबारक हो। आपकी मुस्कान घर को रोशन करती है और आपकी जोर की हंसी सबसे अच्छी है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।”

पार्टी में किम अपने चारों बच्चों के साथ नजर आई

किम अपने चारों बच्चों के साथ पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

शेयर की गई इन तस्वीरों में किम अपने चारों बच्चों के साथ पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं। बैगी ट्राउजर के साथ एक स्लीवलेस ब्लैक टर्टलनेक बॉडीसूट में अपनी बाइसेप्स फ्लॉन्ट करती किम बेहद खूबसूरत कर लगी रही हैं। वहीं, टीवी स्टार की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इन फोटोज पर कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स किम को बेटे को इस खास की दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

वहीं, किम के दोस्त भी इन तस्वीरों पर कमेंट कर उनके बेटे साल्म को जन्मदिन की बधाई दी। उनकी दोस्त ट्रेसी रोमुलस ने लिखा, “सबसे प्यारे बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं ! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं”। वहीं, एक प्रशंसक ने कमेंट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो साल्म, आपके कर्ल बहुत प्यारे लग रहे हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं”।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !