इंडिया न्यूज़ (नई दिल्ली, Three Crore Gold seize in Delhi Airport): इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर कस्टम टीम ने इन लोगों के पास से करीब 2.96 करोड़ रुपये कीमत का 6.637 किलो सोना पेस्ट के रूप में बरामद किया है. ये लोग यूएई के शारजाह से दिल्ली आये थे.
इन्होंने सोने को 7 पाउच में डालकर बॉडी शेपर्स और हैंडबैग की जेब में रखा हुआ था.