इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai): 

सिनेमा के ग्लोबलाइज्ड होने के चलते आज फिल्में किसी भी क्षेत्र और भाषा तक सीमित नहीं रही है। बता दें कि आज के समय में बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री का संगम देखने को मिल रहा है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके ताजा उदाहरण पिछले दिनों साउथ फिल्म आआरआर में आलिया, अजय देवगन को और केजीएफ में संजय दत्त हैं जिन्हें इन फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाते देखा गया था। वहीं अब इसी कड़ी में बॉलीवुड सिनेमा के मेकर्स ने भी साउथ स्टार्स के साथ हाथ मिला लिया है और उनको कास्ट करके फिल्में बनाने लगे हैं।

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ की शूटिंग सितंबर में शुरु होगी

बता दें कि करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना के साथ बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम भी फाइनल कर लिया गया है। हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की इस फिल्म का नाम ‘स्क्रू ढीला’ होगा। ये एक एक्शन फिल्म होगी। फिल्म को अगले साल के मध्य में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं, इस साल सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

फिल्म का पहला शेड्यूल यूरोप में शूट होगा

आगे बता दें कि इस फिल्म को भारत के अलावा यूरोप में भी शूट किया जाएगा। इसका पहला शेड्यूल यूरोप में शूट होना है। टाइगर और रश्मिका दोनों ही इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे। स्क्रू ढीला के लिए जहां टाइगर और रश्मिका को मेन लीड रोल के लिए कास्ट किया जा चुका है, वहीं फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए तलाश अभी जारी है। बरहाल धर्मा प्रोड्क्शन में इससे पहले साउथ और हिन्दी सिनेमा के कॉम्बिनेशन की जोड़ी फिल्म लाइगर में भी जल्द दिखने वाली है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे स्टार्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ निर्माता वाशू भगनानी की फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, वहीं एक्टर जल्द ही वाशू की अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जबकि रश्मिका रणबीर कपूर के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिगं में बिजी हैं।