इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं अभी हाल ही में एक्टर दिशा पटानी के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थे। बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वीडियो शेयर कर टाइगर श्राफ ने यह लिखा
Tiger Shroff video
आपको बता दें कि टाइगर की फिटनेस को फैंस काफी पसंद करते हैं और आलम यह है कि एक उनकी एक छोटी सी क्लिप भी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो जाती है। इसके साथ ही पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स भी खूब आते हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे भी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में वह रेसिंग ट्रैक पर हैं और दौड़ लगा रहे हैं। इसके साथ टाइगर ने लिखा, ‘अपनी ही दौड़ दौड़ रहा हूं।’
फैंस कर रहे हैं कमेंट्स
वीडियो में टाइगर श्रॉफ का रेस को जीतने का जुनून उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। वह इस जज्बे के साथ ही रेस में हिस्सा लेकर अन्य लोगों के साथ दौड़ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह सभी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए दौड़ में आगे निकल जाते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप तो सब कुछ कर सकते हो भाई’, तो दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया टाइगर।’
टाइगर श्रॉफ वर्कफ्रंट
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा टाइगर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देंगे,जो 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।