India News (इंडिया न्यूज), Tihar Prison Jailer Deepak Sharma Viral Video: तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। इसमें वो तमंचा लहरा कर डिस्को कर रहे हैं। बता दें कि जेलर साहब अपनी फिटनेस और बॉडी बिल्डर फिजीक के लिए जाने जाते हैं। जो कि अब दिल्ली की तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा एक विवाद में घिर गए हैं। शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इसमें वह हाथ में पिस्तौल लेकर ‘तमंचे पर डिस्को’ करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो जिसने अपलोड किया है उसने यह आरोप भी लगाया है कि इस डांस के दौरान कई हवाई फायरिंग भी की गई है। जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो आया है वैसे ही लोग दीपक शर्मा को गैर जिम्मेदार कर रहे हैं। उनके खिलाफ जांच की मांग हो रही है। इसके साथ ही इस तरह की लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई की भी मांग हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी का है।
- हाथ में रिवाल्वर फिर डांस
- विवादों में रहे हैं जेलर
- BJP पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी
हाथ में रिवाल्वर फिर डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दीपक शर्मा हाथ में रिवॉल्वर लहरा रहे हैं। जो उनकी सरकारी रिवॉल्वर जैसी लग रही है। रिवॉल्वर हाथ में लेकर हवा में लहराते हुए दीपक अभिनेता संजय दत्त की नकल भी कर रहे हैं। संजय के फेमस गाने ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…’ पर डिस्को कर रहे हैं।
BJP पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी
वायरल वीडियो घोंडा की बीजेपी पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी के होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को सीमापुरी थाने के पास यह पार्टी आयोजित की गई थी। डिप्टी जेलर के 4.4 लाख सोशल मीडिया फॉलोअर्स है।
विवादों में रहे हैं जेलर
फिटनेस फ्रिक माने जाने वाले तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। दीपक को इंस्टाग्राम पर 4.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पिछले साल अगस्त में भी दीपक चर्चा में रहे थे। उस वक्त एक महिला और उसके पति पर 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप उनपर लगाया था।
विदेश शेख हसीना के बाद अब निशाने पर मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दी एक घंटे की मोहलत