India News (इंडिया न्यूज़), Tips for Marriage: अच्छा जीवनसाथी पाना हर लड़की की चाहत होती है। ऐसा साथी जो हर सुख-दुख में उसका साथ दें। हर लड़की ऐसा चाहती है कि उसे ऐसा पार्टनर मिले जिसके साथ वह एक सुखद परिवार बसा सके। परंतु जानकारी के लिए आपको बता दे कई लोग शादी करने के बाद पछताते भी है। क्योंकि उनके जीवनसाथी से उनकी बनती नहीं है। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर अनबन होती रहती है। ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है जिससे जीवन साथी बनाना सही नहीं होता है।
धनु राशि के जीवनसाथी
बता दे ज्योतिष के अनुसार धनु राशि वाले लोग अपने जीवन में किसी तरह की कोई बंदिश पसंद नही करते है। ऐसे में यदि ये लोग किसी ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं, जिसमें किसी तरह की बंदिशे हों तो वह आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। विवाह इनके लिए ऐसा कदम हो सकता है जिसके कारण सुखद जीवन में भी परेशानी आ सकती है।
तुला राशि के जीवनसाथी
ज्योतिष के अनुसार तुला राशि वाले बहुत रोमांटिक होते हैं। इसके साथ ही बता दे कि ये लोग अपने रिश्तों में कभी-कभी ये स्वार्थी भी हो सकते हैं। अधिकतर महिलाएं अपने पति को अधिक स्वतंत्रता नहीं देती हैं, लेकिन तुला राशि वालों को रोक-टोक पसंद नहीं जिसके कारण दोनों के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं।
कन्या राशि के जीवनसाथी
कन्या राशि वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं और हमेशा अपने उद्देश्य की ओर चलते रहते हैं। इनके लिए करियर पहले और परिवार बाद में आता है। इसके अलावा ये किसी से भी जल्दी संबंध नहीं बनाते हैं, लेकिन यदि आप में धैर्य है तो इन राशियों से संबंध बन सकता है जो बहुत मजबूत होता है। ये लोग कोशिश करते हैं कि रिश्तों में स्थिरता बनी रहे। लेकिन, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये कोई भी समझौता कर सकते हैं, भले ही ये किसी रिश्ते से क्यों न जुड़ा हो।
ये भी पढ़ें- Bihar News: माफिया अतीक के लिए बिहार में लगे जिंदाबाद के नारे पीएम मोदी को बोला मुर्दाबाद