TM Amarinder Singh Raja Wading No push with private bus operators

परिवहन मंत्री द्वारा श्री मुक्तसर साहिब के बस अड्डे का जायजा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्राइवेट बस आपरेटरों की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों संबंधी स्पष्ट करते हुए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सिर्फ साल 2021 का ही टैक्स प्राइवेट बस मालिकों से वसूला जा रहा है और किसी के साथ कोई धक्का नहीं किया जा रहा। श्री मुक्तसर साहिब में पंजाब रोडवेज के बस डिपो का जायजा लेने पहुंचे राजा वड़िंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि किसी भी प्राइवेट बस को बंद नहीं किया जा रहा, बल्कि राज्य सरकार द्वारा बस ट्रांसपोर्टरों का कोरोना महामारी के समय का टैक्स माफ किया गया है।

सरकारी बसों की आमदनी में हुई वृद्धि (TM Amarinder Singh Raja Wading)

परिवहन मंत्री ने खुशी प्रकट की कि सरकारी बसों की रोजाना की आय में 40 लाख रुपए का विस्तार हुआ है और सरकारी डिपो अब मुनाफे में चल पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से स्थानीय बस स्टैंड को नया रूप देने के लिए 56 लाख रुपए लगा कर इसकी मरम्मत की जाएाी और यह काम पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा करवाया जाएगा जिससे काम को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।

बूट पॉलिश करने वाले हंस राज की समस्या सुनी (TM Amarinder Singh Raja Wading)

परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड में बूट पॉलिश करने वाले हंस राज से भी समस्याएं सुनी और संबंधित ठेकेदार को हिदायत की कि हंस राज से 1200 रुपए प्रति महीने की बजाय 700 रुपए प्रति महीना किराया लिया जाए।

Also Read : Board Extended The Application Date Of CTET करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर

Connect With Us : Twitter Facebook