इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) : टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘टप्पू’ का किरदार निभा रहे राज अनादकट इन काफी चर्चा में है। बता दें कि राज अनादकट इन दिनों इस शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि राज को अपने फेवरेट एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला। इस बात की जानकारी राज अनादकट ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए दी है।
राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
बता दें कि राज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। आपको जानकार हैरानी होगी ये कोई और अभिनेता नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राज ने बताया कि वह दूसरी बार रणवीर के साथ काम कर रहे हैं और इस बार का काम बहुत-बहुत बड़ा है। वहीं राज ने रणवीर के साथ काम करने की अपनी एक्साइटेमेंट को एक लंबे नोट के जरिए जाहिर किया है।
थ्री-पीस सूट पहने रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं राज
शेयर की गई तस्वीर में राज को को थ्री-पीस सूट पहने देखा जा सकता है। वहीं, रणवीर सिंह को ग्रे कलर की टी-शर्ट और टोपी में देखा जा सकता है। राज ने फोटो की लोकेशन महबूब स्टूडियो डाली है। राज ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘चुप नहीं रह सकता क्योंकि यह मेरे पसंदीदा अभिनेता सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उनके साथ दोबारा काम करना बिल्कुल अलग अनुभव था।’
Ranveer-Singh-photo
राज अनादकट ने आगे लिखा कि उन्होंने रणवीर सिंह के साथ सच में में बहुत बड़ी शूटिंग की. उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने जीवन के इस विशेष प्रोजेक्ट के बारे में और बहुत कुछ बताने के के लिए अपने एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर सकता. यह जल्द ही आउट हो जाएगा।’
राज ने यह भी खुलासा किया कि रणवीर ने उनकी तारीफ की और सेट पर उनकी एनर्जी अलग ही लेवेल पर थी। वहीं राज अनादकट ने नोट को यह समाप्त करते हुए लिखा, ‘इस स्पेशल प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करने में खुशी हुई, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता।’ राज के फैंस और फॉलोअर्स भी कमेंट्स में लगातार अपनी एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली एक्टर को पहचान
बता दें कि राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू के रूप में अपना किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा राज का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह व्लॉग और अन्य कंटेंट अपलोड करते हैं, जिससे उनके फैंस को एक अभिनेता के रूप में उनके जीवन की झलक मिलती है।