सेंट्रल पुलिस में लाखों पद खाली
इस विभाग में एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले पुलिस फोर्स में भी लाखों पद लोगों का इंतजार कर रही है। गृह मंत्रालय के अनुसार सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत विभिन्न संगठनों में 1,14,245 पद खाली हैं।
Civil Service में हजारों नौकरी
अब बात कर लेते हैं उस नौकरी की जिसका क्रेज लोगों में बहुत ज्यादा है। आपको बता दें कि सिविल सर्विस में भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में 1,365 और भारतीय पुलिस सेवा IPS में 703 पद खाली हैं।