इंडिया न्यूज़(तेल अवीव):इजराइल के सुरक्षा बलों ने कहा की उनके और ग़ज़ा स्थित आतंकी संगठनों के संघर्ष में पिछले तीन दिनों में 51 लोग मारे गए,इसमें से 24 लोग आतंकी संगठनों से जुड़े लोग है,जबकि 27 आम नागरिक है,16 लोग आतंकियों के राकेट से मारे गए वही 11 लोग इजराइल के सुरक्षा बलों के राकेट से मारे गए,दोनों देशो के बीच रविवार और सोमवार की आधी रात को युद्धविराम की घोषणा हुए है.
इजराइल ने ग़ज़ा में ऑपरेशन “ब्रेकडाउन” लांच किया हुआ था,इसमें ग़ज़ा में आतंकी संगठनो के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जा रहे थे,तीन दिनों में ग़ज़ा की तरफ से इजराइल पर 1100 राकेट दागे गए जिसमे से 200 ग़ज़ा के छेत्र में ही गिरे,वही इजराइल की सेनाओ की तरफ से ग़ज़ा में 170 ठिकानों को चिन्हित कर हमला किया गया.
इस संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक भी हुए थी,पांच अगस्त को इजराइल ने एक सैन्य ऑपरेशन में इस्लामिक जिहाद ग्रुप के कमांडर तैसीर जबारी को मार गिराया था,इसके बाद इजराइल की सेना और ग़ज़ा के बीच लड़ाई जारी थी.