अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन हिंसक हो गया। यह बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार प्रदर्शन जारी है। युवा सड़क पर उतरकर इस योजना का जमकर विरोध कर रहे है। इस बीच सेना के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग दिसंबर, 2022 से शुरू कि जाएगी । दो दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी और सक्रिय सेवा 2023 में शुरू होगा ।