(इंडिया न्यूज़): टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ स्टार रुशद राणा और केतकी वलवालकर ने बीते दिन सात फेरे लिये और शाम को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी। रुशद राणा और केतकी की रिसेप्शन पार्टी में ‘अनुपमा’ के सभी सितारों ने भी रौनक बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां एक तरफ अनुपमा खुद अप्सरा बनकर पार्टी में पहुंचीं तो वहीं अनुज यानी गौरव खन्ना भी अपनी रियल लाइफ बीवी के साथ डैशिंग अंदाज में नजर आए। उनके अलावा ‘अनुपमा’ की बहू किंजल ने अपने लुक से जमकर कहर ढाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनुपमा के इन सितारों पर-

रिसेप्शन पार्टी में रुशद राणा और केतकी वलवालकर की खुशी देखने लायक थी। जहां दुल्हन रेड आउटफिट में नजर आई तो वहीं रुशद ने भी ब्लैक टक्सीडो पहना था।

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली रिसेप्शन पार्टी में व्हाइट एंड गोल्डन ड्रेस में पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। वह बिल्कुल अप्सरा जैसी खूबसूरत लगीं।

निधी शाह ने व्हाइट साड़ी पहनकर रुशद राणा और केतकी की रिसेप्शन पार्टी में कदम रखा। निधी शाह के ग्लैमरस अंदाज ने लोगों का भी खूब ध्यान खींचा।

मदालसा शर्मा पार्टी में अपने रियल लाइफ वनराज यानी मिमोह चक्रवर्ती के साथ पहुंचीं। ब्लैक ड्रेस में उनका अंदाज भी तारीफ के काबिल लगा।