बटन दबते साथ ही 32 मंजिला इमारत धुएं के बड़े गुबार में गायब हो गई है। भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी 103 मीटर इमारत के ढहाने से इतना धुआं निकला कि जितना अनुमान भी नहीं लगाया गया है। बिल्डिंग के कई टुकड़े आसपास गिरे हैं। अत: आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ या नहीं इसका अनुमान अभी नहीं लग पाया है।