इंडिया न्यूज़(दिल्ली):भारत में दो बिलियन डॉलर की लागत से शुरू होगा एग्रीकल्चर पार्क प्रोजेक्ट,इसको फण्ड यूएई द्वारा किया जाएगा वही इजराइल इसमें टेक्निकल मदद देगा और अमेरिका का निजी छेत्र इसमें सहयोग करेगा यह जानकारी वाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताई.

आज चारों देशो अमेरिका,यूएई,इजराइल और इंडिया द्वारा आई टू यूटू समिट का आयोजन किया जाएगा,इसे वेस्ट एशिया का क्वैड भी कहा जा रहा है,इसमें छह मुद्दों पर साझा निवेश की चर्चा होगा इसमें जल,ऊर्जा,ट्रांसपोर्टेशन,स्पेस ,स्वास्थ और खाद्य सुरक्षा शामिल है.

आज चारों देशो के राष्ट्रध्यक्ष इसमें शामिल होंगे ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक को सम्बोधित करेंगे.