उदयपुर हत्याकांड को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचे। जहां CM गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की राशि भी सौंपी गई। CM गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, DGP मोहन लाल लाठर व अन्य अधिकारी उदयपुर पहुंचे।