इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में 6 प्रस्तावो को पास किया गया यह जानकरी शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए दी, उन्होंने कहा की हमने निर्णय लिया है की हम बालासाहब के हिंदुत्व के रास्ते पर चलेंगे और अखंड महाराष्ट्र की विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेंगे ,राउत ने कहा की उन लोगो पर सख्त कारेवाई की जाएगी जिन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है ,उनपर उद्धव ठाकरे को कारेवाई करने का अधिकार है.

आगे संजय राउत ने कहा की उन लोगो पर क़ानूनी कारेवाई की जाएगी जो व्यक्ति केंद्रित पार्टी के लिए बालासाहब के नाम का इस्तेमाल करेंगे जो हमे छोड़ कर गए है वो अपने पिताजी के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते,उनपर उद्धव ठाकरे कारेवाई करेंगे क्या कारेवाई होगी शाम तक आपको पता चल जाएगा.