इंडिया न्यूज़ (मुंबई): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से अपील की है की आए और चर्चा करे, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में रुके विधायकों को सम्बोधित करते हुए कहा की “आप में से कई लोग हमारे सम्पर्क में है आप अभी भी शिवसेना के दिल में है,आप में से कई के परिवार के लोग मुझसे मिले है और अपनी चिंता व्यक्त की है”
आगे उद्धव ठाकरे ने कहा की “हर दिन यह खबर आ रही है की विधायकों को गुवाहाटी में कैद कर के रखा गया है शिवसेना परिवार का प्रमुख होते हुए मै आपकी भावनाओ का सम्मान करता हूँ, भ्रम से छुटकारा पाएं हम साथ बैठेंगे और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजेंगे,अगर आप आगे आएं और बार करे ,तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे”
इस अपील पर एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है, जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है,बात होना जरूरी है.
आपको बता दे की आज बागियों के नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में विधायकों की बैठक की और फिर मीडिया से बार करते हुए कहा की हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन है इसके बात उद्धव ठाकरे की अपील सामने आई है.