इंडिया न्यूज, उज्जैन
Ujjain News : कई बार अपनी ही वीडियो को वायरल करना लोगों को काफी महंगा पड़ जाता है जैसे कि महाकाल मंदिर में एक महिला को वीडियो बनाना भारी पड़ गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऐसी महिला कि जिसने फिल्मी गाने पर महाकाल मंदिर में डांस कर अपनी वीडियो बना डाली। इतना ही नहीं उक्त महिला ने इस वीडियो को वायरल भी कर दिया। जैसे ही वीडियो वायरल की गूंज मंदिर के पुजारियों के कानों तक पहुंची तो चहुंओर विरोध शुरू हो गया।

अभद्र प्रदर्शन, कार्रवाई हो : पुजारी

मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश ने कहा कि महिला ने मंदिर के अंदर का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। उन्होंने वीडियो वायरल को आपत्तिजनक बताया। देव स्थान पर इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिल्कुल जायज नहीं है। पुजारी ने यहां तक मांग कर डाली की उक्त महिला के मंदिर में प्रवेश ने करने दिया।

महिला ने वीडियो इंस्टाग्राम से हटाई, मांगी माफी (Ujjain News)

उधर, जब विवाद बढ़ा तो महिला ने भी माफी मांग ली और वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया।
महिला नेमाफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा कि महाकाल मंदिर में बनाए गए वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगती हैं। मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी। भविष्य में किसी की भावना आहत न हो, इसका वह पूरा ध्यान रखेंगी

Read More : आईपीएल में नए सिरे से होगी प्रसारण अधिकारों की नीलामी, दो नई टीमें भी हो सकती हैं शामिल

Connect With Us : Twitter Facebook