Car Rams Into Crowd
इंडिया न्यूज, भोपाल:

दुर्गा विसर्जन के दौरान होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 2 दिन पहले ही छतीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान गांजे से भरी कार ने भीड़ को टक्कर मार दी थी जिसमें कई की मौत हो गई थी, वहीं अब भोपाल में भी दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर एक युवक ने अचानक कार चढ़ा दी।

इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में एक युवक ने तेज रफ्तार कार घुसा दी। कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा (Car Rams Into Crowd)

भीड़ में अचानक घुसी कार के बाद सभी श्रद्धालु घबरा गए और वहां अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो मौके से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

देर रात श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना से जहां उनमें हताशा थी वहीं पुलिस द्वारा की कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा आ गया। जिसके बाद उन्होंने आधी रात के बाद जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।

Connect With Us : Twitter Facebook