ऋषिकेश पर रुद्रप्रयाग से 6 किलोमीटर दूर नरकोटा क्षेत्र के पास एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छह लोगों को सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका है।