India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड गर्माई राजनीति थमने का नाम ही नही ले रही। एक के बाद एक बड़े बयान और एक से पलटवार पार्टी और नेताओं के बीच देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का भी बयान सामने आया है। सपा सांसद ने कहा कि मुसलमान यूसीसी को लेकर सरकार का फैसला नहीं मानेंगे।

वो सिर्फ मुफ्तियों का ही फैसला मानेंगे- शफीकुर्रहमान बर्क

इसी कड़ी में शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार को इसके लिए मौलानाओं और मुफ्तियों से बात करनी चाहिए। यूसीसी को लेकर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार को कोई भी फैसला मुस्लिम नहीं मानेंगे वो सिर्फ उलेमाओं और मुफ्तियों का ही फैसला मानेंगे। सरकार को इसके लिए पहले उनसे बात करनी चाहिए उसके बाद जो भी वो आगे का फैसला लेंगे उसी को माना जाएगा।

हम सरकार के फैसले के खिलाफ हैं- शफीकुर्रहमान बर्क

शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि ये मसला मजहब का है, इस्लाम में मौलाना, मुफ्ती सब मौजूद हैं। वो जो भी फैसला करेंगे हम उसे मानेंगे सरकार जो फैसला कर रही है, हम उसके खिलाफ हैं। हम यूसीसी के खिलाफ हैं क्योंकि मौलानाओं मुफ्तियों ने कानून और इस्लाम की रूह से यही फतवा दिया है कि एक कोड नहीं हो सकता है।