नई दिल्ली: संसद में सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बिहार पर टिप्पणी कर घिर गए। दरअसल, राज्यसभा सांसद मनोज झा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “इनका बस चले तो पूरे देश को बिहार बना दें”। जिसके बाद राज्यसभा सांसद की ओर से इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई और गोयल से माफी मांगने की मांग करने लगे। जिसके बाद विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी गोयल के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गोयल के इस बयान को गलत ठहराया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बयान को वापस लेते हुए कहा कि “ मेरा इरादा किसी को कोई ठोस पहुंचाने का नहीं था , अगर किसी को मेरी बात से ठेस पहुंची है तो मै अपने बयान को वापस लेता हुं ”।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पीयूष गोयल को बिहारियों से घृणा है
तेजस्वी यादव ने गोयल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम संसद में बिहार पर पीयूष गोयल की टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि वह माफी मांगें। संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना उचित नहीं है, इससे पता चलता है कि बिहार के लोगों के लिए उनके दिल में कितनी नफरत है”।
गौरतलब है कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इससे पहले बिहार में हुई शराब कांड की भी गूंज सदन के अंदर सुनाई दी। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सीबीआई की जांच की भी मांग की है। बीते दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम घटनास्थल सारण पहुंची। पीड़ित के परिवारों से मुलाकात की। मुआवजे की भी बात हो रही है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने इससे साफ इनकार किया है।