उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद गिरी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। गिरि लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकरनाथ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। सूत्रों के मुताबिक इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के दौरान सीतापुर के पास रास्ते में गिरी की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भाजपा विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया।