लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 2023 का बजट पेश कर रहे है इस दौरन उन्होंने कहा कि जेवर और अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं और जल्द ही राज्य में 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे चालू हो जाएंगे। राज्य सरकार ने जेवर हवाई अड्डे पर रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा “हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक 4 हवाई अड्डों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 6 हवाई अड्डों (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र) का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. आने वाले वर्षों में प्रदेश में 5 अन्तर्राष्ट्रीय एवं 16 घरेलू हवाईअड्डे चालू हो जायेंगे, इस प्रकार कुल 21 हवाईअड्डे हो जायेंगे।”