India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: बहराइच के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने ही गनर से जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना क्षेत्र में की और मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बतया की कुछ समह पहले गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया था और जान से भी मारने की धमकी दी थी।
अपने ही होमगार्ड और सिपाही ने दी विधायक को धमकी
भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि उनके सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी ही हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या कर सकते है। विधायक की शिकायत पर थाना हरदी में धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज
शिकायत दर्ज करवाते हुए विधायक ने बताया कि गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी भी दी थी। वहां पर शामिल अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था।उन्होंने कहा कि अगर थाने में ही विधायक की हत्या का षडयंत्र किया जायेगा तो आम जनता कहां पर सुरक्षित रहेगी। उनकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Wolf Attack: यूपी के बाद अब बिहार के भी खूंखार भेड़ियों का आतंक दिख रहा! कइयों पर किया हमला