UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाकों के पंचायत भवनों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती के लिए 58 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाना था। इन पदों में केवल संबंधित ग्राम पंचायत का मूलनिवासी ही आवेदन करने के योग्यता रखता था। पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 4 से 17 सितंबर तक जारी होनी थी। ऐसे में आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।
Not selected Candidates in UP Panchayat Sahayak Recruitment
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली पंचायत सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में केवल उन्हीं उम्मीदवारों का चयन होगा जो उस ग्राम प्रधान की जाति या कैटेगरी से ताल्लुक रखते होंगे। यानि ग्राम प्रधान यदि महिला है तो पंचायत सहायक भी महिला अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा यदि ग्राम प्रधान पुरुष है लेकिन अनुसूचित जाति का है तो ऐसे में अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थी को भर्ती में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जाति/वर्ग के उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर माना जाएगा।
Selection Process of UP Panchayat Sahayak Recruitment
- अगर दो उम्मीदवारों की दसवीं के अंकों में समानता पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उच्चशैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- वह अभ्यर्थी जो पंचायत भवन की पंचायत के अंतर्गत निवास करता होगा उसे अन्य उम्मीदवारों की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी।
- अगर किन्ही दो उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, निवास स्थान भी समान पाए जाते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों में से जिसकी आयुसीमा अधिक होगी उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।