UP Police Recruitment Exam Result Declared उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
इंडिया न्यूज
UP Police : उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा प्रदेश में 9,534 पदों पर कराई जा रही दारोगा समेत अन्य पदों की भर्ती का रिजल्ट कर हो चुका है। सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। इस लिखित परीक्षा में करीब 36 हजार उम्मीदवार पास हुए हैं जिन्हें चरणबद्ध तरीके से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार भिन्न-भिन्न जिलों के जोनल मुख्यालयों में बुलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इसके लिए भर्ती बोर्ड ने करीब सात जिलों के जोनल मुख्यालयों को सेंटर बनाया है जहां अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया सम्पन्न होंगी। अगले चरण केलिए पात्र कैंडिडेट्स को उनके आवेदन फार्म में पंजीकृत ई-मेल आई डी व मोबाइल नंबर पर जानकारी साझा कर दी गई है।
फिजिकल मापदंड के समय किसे माना जाएगा असफल
ऊंचाई पुरुष
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति : 168 cms
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति : 79 सेमी – 84 सेमी
अनुसूचित जनजाति -160 cms
अनुसूचित जनजाति -77-82 cms
सीने का फुलाव : न्यूनतम 05 सेमी
ऊंचाई महिला –
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति : 152 सेमी
न्यूनतम वजन : 40 किग्रा
अनुसूचित जनजाति -147 सेमी
न्यूनतम वजन – 40 किग्रा
इसके अलावा इन मापदंडों को पूरा न करने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया जाएगा। शारीरिक मापदंड परीक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी केलिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना को देख लें।
पहले चरण में शामिल होंगे कितने अभ्यर्थी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 22 अप्रैल को जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक, दारोगा समेत अन्य पदों पर हो रही भर्ती की दस्तावेज परीक्षण व शारीरिक मापदंड परीक्षा में करीब 8 हजार उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इन कैंडिडेट्स में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थी होंगी जिसमें करीब ढाई हजार सेअधिक पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
Read More: Bumper recruitment in postal department, apply soon