इंडिया न्यूज, मुंबई:
Upcoming Twist in Barrister Babu: कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल Barrister Babu में बोंदिता और अनिरुद्ध की शादी हो चुकी है। शादी होने के बाद भी बोंदिता और अनिरुद्ध की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। जल्द ही अनिरुद्ध जेल पहुंचने वाला है। दरअसल बैरिस्टर बाबू के आने वाले एपिसोड में Anirudh पर कातिल होने का आरोप लगेगा। ऐसे में बोंदिता अनिरुद्ध का केस लड़ेगी।

Upcoming Twist in Barrister Babu अनिरुद्ध के हाथों होगा चंद्रचूढ़ का कत्ल

Barrister Babu के आने वाले एपिसोड में Chandrachur को हासिल करने के लिए एक नई चाल चलने वाला है। ये बात जानकर अनिरुद्ध का खून खौल जाएगा। इस दौरान अनिरुद्ध के हाथों चंद्रचूढ़ का कत्ल हो जाएगा। ऐसे में अनिरुद्ध सीधा जेल पहुंच जाएगा। इसी बीच Bondita बैरिस्टर बनकर कोर्ट पहुंच जाएगी। बोंदिता अनिरुद्ध का केस लड़ेगी। बोंदिता, अनिरुद्ध को बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी।

 

Connect Us : Twitter facebook