Uproar after Laborer’s Death in Refinery
इंडिया न्यूज, बठिंडा :
Uproar after Laborer’s Death in Refinery बठिंडा के रामा स्थित गांव फुल्लोखारी में रिफाइनरी में बुधवार को एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद वहां काम कर रहे वर्कर्स ने हंगामा कर दिया। हंगामा हिंसा में बदल गया और कर्मियों ने रिफाइनरी की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जब कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो रिफाइनरी प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की दो गाड़ियों को भी कर्मियों ने आग लगा दी।
एसएसपी अजय मालूजा ने बताया कि रिफाइनरी में ऊंचाई में काम चल रहा था। इस दौरान बेल्ट ढीली होने के कारण मजदूर अभिषेक और जसकरण गिर गए और अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। जसकरण गंभीर रूप में घायल हो गया।
मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप (Uproar after Laborer’s Death in Refinery)
घटना के बाद गुस्साए मजदूरों ने एनसीसी कंपनी पर आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा के साथ मजदूरों को काम के लिए ऊपर नहीं चढ़ाया था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। गुस्साए मजदूरों ने घटनास्थल के नजदीक खड़ी रिफाइनरी की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स की दो गाड़ियों को भी मजदूरों ने आग लगा दी।
Also Read : पंजाब पुलिस भर्ती की होगी जांच