India News (इंडिया न्यूज़): अगर आप  डिफेंस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।खबर के अनुसार, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से कंबाइंड डिफेंस सर्विस (Combined Defense Service -CDS)  2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए  एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

अगर आपने भी इस पद के लिए आवेदन किया है तो UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट
https://upsc.gov.in/  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CDS एग्जाम पैटर्न

  • भारतीय सेना के IMA, INA, AFA और OTA के हर विभाग की परीक्षा 100 अंकों की होती है।
  • जिसके तहत सामान्य ज्ञान के 100 अंक, अंग्रेजी के 100 अंक और गणित के 100 अंक होते हैं।
  • ऐसे में IMA, INA और AFA को कुल 300 अंक आवंटित किए गए हैं।
  • जबकि OTA के लिए 200 अंक है।
  • हर एक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगी।

इंटरव्यू प्रक्रिया में 2 चरण

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  इंटरव्यू  2 चरण में आयोजित किए जाएंगे। सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि सवाल पूछे जाते हैं।

Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर What’s New के लिंक पर क्लिक कर लिजिए।
  • अगले चरण में UPSC Combined Defence Service Exam II Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  • एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।

आपको बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मई 2023 को शुरू हुई थी।  इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 6 जून 2023 तक का समय दिया गया था। एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किया गया है। वहीं परीक्षा 3 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: OLA-UBER में जॉब करने के लिए ऐसे करें अप्लाई, होगी तगड़ी कमाई