India News (इंडिया न्यूज), NDA 1-CDS Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को देश भर में बनाए गए केंद्रों पर होगा। साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के तहत भी एडमिट का र्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इस एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
बता दें कि यूपीएससी की तरफ आयोजित यह परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए एडमिट का होना बहुत आवश्यक है। किसी भी उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र के एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का डिजिटल उपकरण नहीं लेकर जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को केवल ई-प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, फोटोग्राफ और ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही आयोजन स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में एक ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाने की भी सलाह दी जाती है।
Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन, जानिए FD पर कितना मिल रहा फायदा
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
- फिर अभ्यर्थी सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
- फिर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- उसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।