Urfi has bought a Jeep Compass blue color SUV

इंडिया न्यूज़, नई द‍िल्ली। उर्फी जावेद के फैशन सेंस का टॉप‍िक अब रोजमर्रा की बात हो गई है। ऐसा कोई दिन नहीं जब उर्फी के आउटफ‍िट पर लोगों की नजर ना जाएं और उर्फी ट्रोल ना हो। इस बार लेक‍िन मौका कुछ खास था। उर्फी ने नई कार खरीदी है। उन्हें कार के साथ पैपराजी ने स्पॉट किया और उनकी यही तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं। मजेदार बात तो ये है क‍ि लोगों की नजरें उर्फी की नई कार पर कम और उनके कपड़ों पर टिक गई है। उर्फी जावेद ने बैकलेस ब्रालेट डिजाइन टॉप पहनी है। इस पेस्टल कलर टॉप के साथ उन्होंने पलाजो स्टाइल पैंट्स पहने हैं। यह पैंट वैसे तो नॉर्मल डिजाइन के होते अगर इनमें उर्फी ने अपनी एक्स्ट्रा पैंट नहीं जोड़ी होती। पर उर्फी की यही तो खास‍ियत है। वे हर आम से दिखने वाले फैशन आउटफ‍िट को अपना अलग और यूनीक टच देती हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया है। उर्फी का यह डबल पैंट स्टाइल बॉटमव‍ियर लोगों का ध्यान खींच रहा है।


उनके इसी फैशन पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- ‘जब आप कोई पैंट खरीदते हैं और आपकी मां भी आपके लिए सेम पैंट खरीद लेती हैं…’ दूसरे ने लिखा- ‘एक के साथ एक फ्री’. एक और यूजर ने लिखा- ‘एक पे एक फ्री लो..’ एक और ने लिखा- ‘एक गीला हो जाएगा तो दूसरा यूज कर लेगी।’

उर्फी को ट्रोल करते ये कमेंट्स यहीं नहीं रुकते हैं। लोगों ने उनके पैंट का बहुत मजाक उड़ाया है। हालांक‍ि कुछ ने उन्हें नई गाड़ी की बधाईयां भी दी है। वैसे उर्फी के लिए ना ये फैशन नया है और ना ही ट्रोल। उन्होंने नई गाड़ी खरीदने पर मिठाई के पैकेट्स भी बांटे हैं।

Urfi Javed

बात करते हैं उर्फी की नई कार की तो तस्वीरों में देखें तो उर्फी ने Jeep Compass खरीदी है। ब्लू कलर की यह SUV कई हाई टेक्नोलॉजीज से लैस है। इसमें Uconnect 5 इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद 10.1 इंच स्क्रीन, वायरलेस चार्ज‍िंग, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा समेत कई नई तकनीकें हैं।

इस SUV की कीमत 15 लाख से लेकर 21 लाख रुपये तक है। उर्फी जावेद ने लाखों रुपये की कीमत वाली अपनी ब्रांड न्यू कार के साथ पैपराजी को खूब पोज दिए हैं। उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं। वैसे उर्फी के पास ये पहली लग्जरी कार नहीं है। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर भी शाम‍िल है।

Also Read : बिकनी में फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आई दिशा पटानी Disha Patani in Bikini

Also Read : नवजात बेटी लियाना के साथ देबिना बोनर्जी ने मनाया जन्मदिन Happy Birthday Debina Bonnerjee

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube