(इंडिया न्यूज़): टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद कभी सिम कार्ड से तो कभी ब्लैड से बनी ड्रेस पहनकर लोगों के होश उड़ा चुकी हैं। लेकिन इस बार तो बिग बॉस ओटीटी फेम ने हद ही पार कर दी है। दरअसल उर्फी जावेद ने अपने बदन पर कपड़े की जगह मोबाइल फोन लटका लिए हैं। इस अतरंगी आउटफिट का वीडियो एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद अपने बदन पर कपड़े की जगह फोन लटकाए नजर आ रही हैं।
वीडियो में उर्फी ने ब्लू कलर के कोट के नीचे मोबाइल फोन पहना हुआ है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बदन पर पहने फोन के ऊपर ब्लेजर पहनती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “फुली चार्ज्ड।” उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस आउटफिट को लेकर लोग उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,”अब ये कौन सी पागलपंती है, हद ही हो गई है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा भी फोन चार्ज कर देना उर्फी दीदी।”