इंडिया न्यूज़, Bollywood News

बॉलीवुड मॉडल उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट लुक के चलते हर रोज सुर्खियों में रहती है। बता दें कि अदाकारा अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन जाती है। वहीं अपने अतंरगी कपड़ों के चलते वह पैपराजी के कैमरों को अट्रेक्ट करने में कामयाब रहती हैं।

ऐसे में वह अपने फैशन के चलते लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं। इसी के चलते वे हर दिन इंटरनेट पर वायरल होती हैं। वहीं कई बार ट्रोलर्स की शिकार भी होती हैं। अब आज ही उर्फी को फिर से एक नए लुक में देखा गया।

फ्रंट से ओपन ड्रेस में उर्फी का लुक बोल्ड था

urfi-bold-look

उर्फी जावेद हमेशा की तरह आज भी एक अलग आउटफिट में नजर आईं। फ्रंट से ओपन ड्रेस में वो सेक्सी लग रही थी। हालांकि उनके आउटफिट को डिस्क्राइब करना काफी मुश्किल है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उर्फी अपने आउटफिट का आइडिया खुद अपने डिजाइनर को देती हैं। जिसे बनाने में उनके डिजाइनर को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

उर्फी जावेद ब्लैक एंड व्हाइट कम्बिनेशन वाले आउटफिट में दिखी

आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं। उनकी डिजाइनर श्वेता श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो खुद अपने आउटफिट का डिजाइन बनाकर हमें देती हैं। उसे बनाने में कभी-कभी 24 घंटे भी लग जाते हैं। कई बार तो मैं खुद दिन रात एक करके उनके कपड़ों को सिलती हूं।

Urfi-Javed-seen-in-a-black-and-white-combination

ऐसा था उर्फी जावेद का लुक

उर्फी जावेद ने ब्लैक एंड व्हाइट कम्बिनेशन वाले अतरंगी आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला रखा हुआ है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपनी आंखों को हाइलाइट्स किया है। साथ ही पिंक लिपस्टिक से वो अपने पूरे लुक को ग्लैमरस बना रही हैं। वहीं उर्फी जावेद के अतरंगी ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया यूजर उनसे पूछ रहे हैं कि इस ड्रेस को वो क्या नाम देंगी। इसके साथ ही कई लोग उनके आउटफिट को लेकर फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिये हैं।