इंडिया न्यूज़, मुंबई:
उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि उर्फी हर दिन कुछ ऐसा ड्रेसअप करती हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। दरअसल अदाकारा के सोशल मीडिया पर उनके अतरंगी स्टाइल की तस्वीरों और वीडियो की भरमार है।

उर्फी ने रिवीलिंग ड्रेस में दिखाई अपनी बोल्ड अदाएं

बता दें कि उर्फी जावेद ने बेहद रिवीलिंग ड्रेस वाली अपनी यह वीडियो 11 मई को पोस्ट की है जिसे देखकर इंस्टाग्राम यूजर भद्दे कमेंट करने लगे हैं। दरअसल गोवा में इन दिनों दोस्तों के साथ चिल करती उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है। समंदर किनारे बनाए गए इस वीडियो में उर्फी बिना अंडर गार्मेंट के दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने ऊपर सीप से बने हुए ब्रा को कैरी किया है। जबकि नीचे उन्होंने सिर्फ ट्रांसपेरेंट दुपट्टा लपेटी हुई हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’सी शेल्स से तैयार किए हुए बिकिनी टॉप बनाया है और मेरे पैरों के चारों ओर कपड़े के जरिए एक दृश्य लपेटा! एरियल तैयार है!’

ट्रोलिंग की शिकार हो रही उर्फी

उर्फी जावेद के इस क्रिएटिव लुक को देखकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा,’आज कुछ भी नहीं पहनी हो ओ माई गॉड।’ एक ने लिखा,’नीचे पूरा खुला है।’ एक ने लिखा, ‘नीचे कुछ नहीं पहनी है लाइव पॉनोग्राफी है ये।’ इसके अलावा भी कई लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोर्स हुए हैं। इसका सेलिब्रेशन उन्होंने गोवा मेंअपने दोस्तों के साथ किया था।