सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। बता दें उर्फी एक बार फिर चर्चाओं में हैं ल्किन इस बार वजह उनकी ड्रेस नहीं लेकिन प्यार का इजहार है।
प्यार के इजहार पर ब्लश करने लगीं उर्फी
बता दें हाल ही में उर्फी जावेद पैपराजी के सामने पड़ीं. स्टनिंग उर्फी को देख कर एक पैपराजी अपनी भावनाएं नहीं रोक पाया. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फटाक से आई लव यू कह डाला. पैपराजी की बातें सुनकर उर्फी ब्लश करने लगीं. इसके बाद हंसते हुए कहा कि बीवी का नंबर दो. उर्फी जावेद ने जैसे ही पैपराजी से उसकी बीवी का नंबर मांगा, उसने सफाई देते हुए खुद को कुंवारा बता दिया. इसके बाद पैपराजी ने कहा प्यार अंधा है. उर्फी इस पर कहती हैं कि पकड़ कर मारूंगी. पैपराजी और उर्फी की ये मजेदार बात हर किसी को काफी पसंद आ रही है. क्रॉप टॉप और पैंट में उर्फी लग भी बेहद स्मार्ट रही थीं. ऐसे में कोई भी उन्हें देखता, तो देखता ही रह जाता है.
सेमी न्यूड फोटोशूट कराती दिखी उर्फी
इससे पहले 11 नवंबर को उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में उर्फी सेमी न्यूड फोटोशूट कराती दिख रही थीं. उर्फी जावेद का सेमी न्यूड वीडियो देख कर कई लोग उन पर भड़कते दिखाई दिये. यूजर्स ने उन पर गुस्साते हुए कहा कि ये क्या तमाशा है. कई यूजर्स ने तो उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह भी दी थी. कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन सुनील पाल भी उर्फी जावेद पर भड़कते दिखाई दिये थे. पर लगता है कि उर्फी सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनना जानती हैं.