Urinary Tract Infection In Summer

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली

Urinary Tract Infection In Summer भारत में आये साल सर्वेक्षण के मुताबिक़ अप्रैल से जुलाई महीने के बीच यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के बहुत सारे मामले सामने आते हैं। इस दौरान का मौसम गर्म और उमस भरा होता है जिसकी वजह से बहुत से सूक्ष्मजीवों के पनपने का खतरा बाद जाता है। यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के ही कारण हो सकता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमणयूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण

Urinary Tract Infection In Summer

इसमें 90 प्रतिशत मामले ई-कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होते हैं। जिनमे ज्यादातर महिलाये 40 से कम उम्र की होती पायी गयी हैं। आइये जानते हैं इस बीमारी के लक्ष्ण और क्यों बढ़ता है गर्मियों में इसका खतरा।

लक्षणों पहचानें (Urinary Tract Infection In Summer)

यूरिन पास करते समय ज्यादा जलन होना, बार-बार लेकिन थोड़ी मात्रा में यूरिन पास होना। इसके इलावा यूरिन में से तेज़ गंध आना या पेल्विक क्षेत्र में थोड़ा दर्द महसूस होना इसके लक्षण हैं। कईं बार पेट के निचले भाग में दर्द भी हो सकता है,और यूरिन बादल के रंग का भी हो सकता है।

Urinary Tract Infection In Summer

गर्मियों में क्यों बढ़ता है खतरा ?

यूटीआई, मूत्र प्रणाली के किसी भी भाग जैसे किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय में हो सकता है। यह संक्रमण ज्यादातर यूरिनरी ट्रैक्ट के निचले भाग में अधिक पाया गया है। हालांकि यूटीआई दूसरे मौसम में भी हो जाता है। लेकिन गर्मियों में इसके मामले बहुत ज्यादा बड़ जाते है। क्योंकि इस मोसन में बैक्टीरिया को यूरिन में पनपने का अवसर मिल जाता है।

Urinary Tract Infection In Summer

Read more : Ice Volcanoes Found On Pluto प्लूटो ग्रह पर देखे गए बर्फीले ज्वालामुखी

Read more: Home Remedies To Increase Digestion Power पाचन शक्ति बढ़ाने के कारगर उपाय

Read more:Increased Risk Of Skin Cancer : स्किन कैंसर की बीमारी का बढ़ता खतरा

READ MORE: Children’s April Fool’s Tips बच्चों का अप्रैल फूल बनाने के कुछ तरीके 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube