इंडिया न्यूज, छतरपुर:
(Video Of Dancing Girl) मध्यप्रदेश के इंदौर में बीच सड़क टैÑफिक रोककर डांस करने वाली युवती का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ कि छतरपुर से एक और युवती का सार्वजननिक स्थल पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती मंदिर के बाहर सेकेंड हैंड जवानी गीत पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर के बाहर का है। युवती का नाम आरती साहू और वह स्थानीय निवासी है। इस युवती ने सेकेंड हैंड जवानी गीत पर ठुमके लगाए और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बजरंग दल ने विरोध जताया है। बजरंग दल का कहना है कि हिंदू संस्कृति को बदनाम करने वाले लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है। वहीं जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवानदास ने कहा कि वीडियो देखा है। यह बहुत गलत है। लेकिन मठ, मंदिर और आश्रम को बदनाम न किया जाए।

युवती ने भी दी सफाई

मंदिर के बाहर डांस का वीडियो वायरल होने और उसका विरोध होने के बाद डांस करने वाल युवती ने सफाई दी है। आरती साहू का कहना है कि उस वीडियो में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसका विरोध होना चाहिए। वीडियो पूरी सभ्यता से बनाया गया है। शूट के दौरान मैं पूरी ड्रेस में थी।