इंडिया न्यूज, इंदौर:
Video of Girl Dancing Viral: इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस करते हुए वीडियो वायरल पर डांस करने वाली लड़की ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक, जेबरा लाइंस को लेकर जागरूकता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जागरूकता के हेतु बनाया गया था। इस वीडियो में उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है बल्कि उसका उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना था।
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि यह कैसी जागरूकता है कि खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बीच ट्रैफिक पर रेड लाइट पर खड़े होकर डांस करना। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया है।
डांस करने वाली युवती की इस सफाई वाले वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसे अपने किए का कोई भी मलाल नहीं है, वही कहती भी नजर आ रही है कि उसने यह सब केवल जागरूकता फैलाने के लिए किया है लेकिन बड़ा सवाल यही है क्या खुद कानून तोड़कर कैसी जागरूकता फैलाई जा सकती है?