इंडिया न्यज, मुम्बई:
(Mil Mahiya) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी झूमने और नाचने को मजूबर हो जाएंगे। इसका नाम है Mil Mahiya। इस गाने को पंजाबी गायक राशी सूद ने निर्माता जोड़ी अपसाइडडाउन और आईसीओएनवाईके के साथ मिलकर तैयार किया है। ये गाना खास तौर पर उनके लिए है जो मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों के साथ तनावमुक्त होकर घूमने-फिरने के लिए जाते हैं। बताते चले कि इस ट्रैक को पहले सिर्फ मौज पर लॉन्च किया गया था और अब यह सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लॉन्च के बाद से, ट्रैक को 300 मिलियन बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि 30 सितंबर ’21 को बिग बैंग म्यूजिक्स यूट्यूब चैनल पर म्यूजिक वीडियो का प्रीमियर हो रहा है – सोनाक्षी के साथ ट्यून करना और डांस करना न भूलें।

अद्भुत फुट टैपिंग नंबर है : sonakshi sinha

इस बारे सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि यह एक अद्भुत फुट टैपिंग नंबर है, जिसका तुरंत ही मुझ पर जादू चल गया और राशी सूद ने वास्तव में इसे बहुत खूबसूरती से गाया है। जब मैंने पहली बार मिल माहिया को सुना, तो मुझे पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है। मैंने एन्जॉय एन्जामी में अमित का काम देखा है और उनके साथ वीडियो की शूटिंग करने के लिये मैं बहुत उत्साहित थी। मौज के युवा कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शूटिंग करने का यह एक शानदार अनुभव था। मौज मेरे लिये नया है, मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह थिरका देने वाला गाना पसंद आएगा।

sonakshi sinha की मौजूदगी गाने की सुंदरता को और बढ़ा रही

वहीं बारे राशी सूद का कहना है कि एक गायक और गीतकार के रूप में यकीनन यह मेरे लिये खास है। किन्नी किन्नी वारी को बहुत प्यार मिला और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे भी पसंद करेंगे। मैं Mill Mahiyaकी रिलीज के लिये बहुत रोमांचित हूं। राशी सूद ने बताया कि बिग बैंग म्यूजिक मेरी क्षमता को अच्छी तरह समझता है। एक कलाकार होने के नाते मेरे काम को और निखारने के लिये उन्होंने जितनी मेहनत की है, उससे मैं हैरान हूँ। मुझे लगता है कि इस गाने के लिये सोनाक्षी से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था,उनकी मौजूदगी इस गाने को और भी सुंदर बना रही है।

Connect Us : Twitter Facebook