बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म को प्रोड्यूसर पहले 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
खुदा हाफिज का सीक्वल है खुदा हाफिज 2
आपको बता दें कि खुदा हाफिज 2 एक्शन थ्रिलर फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म को लेकर विद्युत जामवाल काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर के एक्शन को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि फारूक कबीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के अपोजिट शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी। एक दमदार टीजर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श और खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक दमदार टीजर शेयर कर जानकारी दी है। अब ये फिल्म 17 जून की बजाय 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टीजर में एक्टर भारी बारिश के बीच में पानी से तर-ब-तर फाइट के लिए ललकारते नजर आ रहे हैं। आस-पास कुछ लोग गिरे-पड़े नजर आ रहे हैं।
विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर ये लिखा
अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी के साथ एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘वह अपनी आखिरी सांस तक अपनी फैमिली के लिए लड़ेगा।’ बता दें कि बॉलीवुड में अपने एक्शन की वजह से खास पहचान बना चुके विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट में ट्रेंड एक्टर हैं और वह अक्सर अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट करते हुए देखे जाते हैं।
ये भी पढ़े : ब्लू बिकिनी में ईशा गुप्ता की अदा कर देगी आपको भी मदहोश, टोंड फिगर ने बढ़ाया तापमान
ये भी पढ़े : टाइगर 3 में होगा सलमान खान का धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, सीन के लिए करोड़ों रुपये होंगे खर्च