इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

एक्टर विद्युत जामवाल को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है। एक्टर अपनी एक्शन इमेज के लिये फेमस है। उनके फिल्मो में एक्शन स्टंट देख लोग दांतो तले उंगली दबा लेते है। एक्टर हाल ही में अपनी फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में रहे है।बता  दे कि उनकी इस फ़िल्म ने बॉक्स आफिस पर ठीक ठाक बिज़नेस किया। वही बता दें कि अक्सर अपने स्टंट और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विद्युत जामवाल  इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए हुए हैं।

विद्युत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस से लाखों लोगों को इंस्पायर करते हैं। ऐसे में उनके कई चाहने वाले हैं। वहीं जाहिर है कि उन्हें अपने फेवरेट एक्टर के बारे में हर कुछ जानने की चाह होगी। अब उन फैंस के लिए खबर है कि एक्टर जल्द अपनी मंगेतर नंदिता महतानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 15 दिनों में दोनों शादी कर सकते हैं।

Vidyut-Jammwal.

नंदिता महतानी इस समय लंदन में हैं।लिहाजा, विद्युत भी लंदन जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्हाल इन खबरों की कोई पुष्टी नहीं है। अगर इन बातों में सच्चाई है, तो आने वाले समय में खुद ही पता चल जाएगा, क्योंकि विद्युत जामवाल हमेशा से एक प्राइवेट पर्सन रहे हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को ज्यादा सार्वजनिक करना नहीं पसंद करते हैं।

कौन हैं नंदिता महतानी

आपको बता दें कि विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल सगाई के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थी। नंदिता महतानी कोई एक्ट्रेस तो नहीं हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में उनसे कम भी नहीं है। वहीं पेशे से वह एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर हैं। वह कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए काम कर चुकी हैं।

नंदिता महतानी की है दूसरी शादी

नंदिता मेहतानी की पहले शादी करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के साथ हुई थी। हालांकि यह शादी कुछ समय ही चली थी और 2003 में दोनों का तलाक हो गया है। विद्युत जामवाल की बात करें तो हाल में उनकी फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब वह अपनी आने वाली फिल्में ‘आईबी71’ और ‘शेर सिंह राणा’ की शूटिंग कर रहे हैं