इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि एक्टर की सोशल मीडिया पोस्ट भी जमकर वायरल होती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से विद्युत जामवाल अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
विद्युत जामवाल ने शेयर की यह खास पेटिंग
विद्युत जामवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बेहद खास तस्वीर शेयर की है। दरअसल यह तस्वीर हनुमान चालीसा की पेंटिंग की है। पेंटिंग में भगवान हनुमान के तस्वीर के अलावा पूरा हनुमान चालीसा भी लिखा हुआ है, जो देखने में काफी शानदार है। वहीं इस पेंटिंग को शेयर करत हुए विद्युत जामवाल ने खास ट्वीट भी लिखा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘एक पेंटिंग में हनुमान चालीसा।’
एक्टर के फैंस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एक्टर के फैंस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, जय श्रीराम। वहीं दूसरे ने लिखा, जय बजरंगबली। इनके अलावा और भी कई फैंस ने विद्युत जामवाल के ट्वीट पर कमेंट किए हैं। आपको बता दें बीते दिनों विद्युत जामवाल अपनी फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ को लेकर सुर्खियों में थे।
यह साल 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का दूसरा भाग है। पहली फिल्म की तरह दूसरे भाग में भी विद्युत जामवाल हैरतअंगेज एक्शन और स्टंट करते नजर आए थे। बावजूद इसके फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ की बॉक्स आॅफिस पर काफी धीमी रही है।