(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। कभी कोई काम की वजह से भिड़ जाता है तो कोई नॉमिनेशन को लेकर लड़ाई करने लगता है। दुख की बात तो यह है कि अब ये लड़ाइयां दर्शकों को भी परेशान करने लगी हैं। इतना ही नहीं, बिग बॉस 16 के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिनकी आवाज दर्शकों के कानों में चुभने लगी हैं और वे इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर करते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर…

साजिद खान को बिग बॉस 16 के दर्शक शुरुआत से ही पसंद नहीं कर रहे हैं। अक्सर उन्हें या तो मंडली को प्रियंका के बारे में भड़काते देखा गया है, या वह किसी के कान भरते दिखे हैं।

अर्चना गौतम लड़ाई-झगड़े में न केवल कंटेस्टेंट्स के परिवार तक चली जाती हैं, बल्कि कई बार उन्हें बद्दुआएं देता भी देखा गया है। उनका यह अंदाज लोगों को जरा भी पसंद नहीं आता है।

प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर दर्शकों का कहना है कि कई बार वह जबरदस्ती की लड़ाइयां करती हैं। उनका चिल्लाना भी कई बार दर्शकों के लिए सिरदर्द बन चुका है। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘अटेंशन सीकर’ का भी टैग दिया है।

टीना दत्ता की रणनीतियां दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती हैं। उनकी बातों और गेम को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें सीजन की सबसे बड़ी ‘वैंप’ तक का टैग दे दिया था।