इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vikram Vedha : बॉलीवुड में कोरोना बाद से ही कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। ऐसे में एक्शन से भरपूर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को लेकर टी सीरीज ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया के आॅफिशियल अकाउंट से फिल्म से जुड़ी खास जानकारी शेयर की है। बता दें कि फिल्म विक्रम वेधा 2022 में आने वाली उन फिल्मों में से है, जिसे लेकर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है।
जहां फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल ऋतिक रोशन ने आउट आॅफ इंडिया में शूट किया। वहीं सैफ अली खान इस फिल्म के सेकेंड शेड्यूल को लेकर काफी टाइम से लखनऊ में शूटिंग कर (Saif Ali Khan Wraps Up Vikram Vedha Second Schedule) रहे थे। जो फाइनली अब पूरी हो चुकी है और इसकी जानकारी खुद टी-सीरिज द्वारा सोशल मीडिया पर साझा करते लिखा है कि फिल्म का सैकंड शेड्यूल लखनऊ में रैपअप किया गया है। साथ ही बताया कि ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
Vikram Vedha तमिल की रीमेक है यह फिल्म
विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है। जिसे लेखक और डायरेक्टर्स पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया था। अब इसके हिंदी रीमेक को भी यही डायरेक्टर्स डायरेक्ट कर रहे हैं। आॅरिजिनल फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया था और अब रीमेक में सैफ अली खान विक्रम नाम के पुलिस आॅफिसर का किरदार करने वाले हैं और ऋतिक रोशन नेगेटिव रोल एक गैंगस्टर का रोल करने वाले हैं।
Read More: Bollywood Covid Update नोरा फतेही भी हुई कोविड पॉजिटिव, बोलीं- कई दिनों से बेड पर हूं
Connect With Us : Twitter Facebook