इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ऋतिक शनिवार को मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान वहां उन्होंने फैन के पैर छू कर सबको हैरान कर दिया। जी हां एक्टर ने अपने फैन के पैर छुए।
वीडियो में एक्टर का अंदाज फैंस को आया पसंद
Hrithik Roshan PHOTO
बता दें कि इवेंट में शामिल हुए इस दौरान स्टेज पर फैन ने उनके पैर छुए। बिना देरी किए ऋतिक रोशन ने भी फैन के पैर छू लिए। ऋतिक का यह वीडियो सोशल मीडिया तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर के लुक की बात करें तो इस दौरान येलो कलर का को-आॅर्ड सेट पहने दिखे है। एक्टर का ये अंदाज सबको पसंद आ रहा है। महज कुछ देर पहले सामने आया ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में धमाल मचा रहा है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी ऋतिक की तारीफ कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन अपकमिंग प्रोजेक्ट
ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म विक्रमवेधा में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें इसी टाइटल से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी फिल्म को डायरेक्ट भी पुष्कर-गायत्री ने किया है। जिन्होंने तमिल फिल्म बनाई थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !