कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक भड़क उठी है ख़ास तोर पर बिहार के हालात काफी बिगड़ गए हैं, जिसके चलते कल बिहार बंद रहेगा। शुक्रवार को बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। बेगूसराय जिले में आक्रोशित युवक ने राजबारा गुमटी मार्ग को जाम कर दिया। कई ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।