India News, (इंडिया न्यूज), Viral Video: सफर के दौरान अक्सर हमारी फ्लाइट और ट्रेने लेट हो जाती है। फिर हम उसके इंतजार में बैठे-बैठे ही झपकी ले लेते हैं।लेकिन आप सोंचे की अगर आप झपकी लें और आपके जीवन का 40 साल गुजर जाए तो क्या हो? सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सोया हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो फ्लोरिडा के ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। जिसमें एक शख्स पने बैग्स के सहारे बैठे-बैठे ही सोया है। कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति पिछले 40 सालों से सोया है। जिसके बाद यह सवाल सबके जहन में है कि क्या ऐसा संभव है?

कमेंट्स में लोगों ने दिया सुझाव

आपको बता दें कि यह वायरल हो रहे वीडियो में सोता हुआ ये इंसान को जिंदा व्यक्ति नहीं, बल्कि एक हाइपर रियलिस्टिक मूर्ति है। heyitsnava नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया। जिसके एक सप्ताह के अंदर 6.7 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स ने देखा है। वीडियो पर हजारों में लाइकस और कॉमेंट्स है। कुछ यूजर्स अभी भी इस मूर्ति को एक इंसान समझ रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट में मुंह पर पानी मारकर उठाने का सुझाव दिया है। वहीं कुछ लोग इसके बारे में कई सवाल कर रहे हैं।

ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट पर बैठा व्यक्ति

लोगों के बीच इतना ज्यादा कंफ्यूजन इसलिए है क्योंकि यह मूर्ति एकदम असली इंसान जैसी दिखती है। ऑरलैंडो नेशनल एयरपोर्ट ने 1986 में इस मूर्ति को आर्टिस्ट डुआने हैनसन से खरीदा था। जिनकी मृत्यु 1996 में हो गई थी, लेकिन आज भी उन्हें इस तरह की हाइपर रियलिस्टिक मूर्तियों के लिए जाना जाता है।

Also Read:-